Friday, 25 September 2020

ख़फ़ा हो गए

यूँ तो कहते रहे सब कुछ लुटा सकता हूँ मैं तुम पर 

जरा सा हक़ मांग लिया मैंने तुम पर तो ख़फ़ा हो गए 


ख्वाहिशें मुक्कमल करने की बात करते थे तुम 

जरा सा वक़्त माँग लिया मैंने तुम्हारा तो खफ़ा हो गए 


रूह की रूह से मिलन की बात करते थे तुम 

दिल में थोड़ी सी जगह मांग ली मैंने तो खफ़ा हो गए 


ता उम्र ना थमने वाली बातें थी हमारी 

चंद सवाल पूछ लिए मैंने तो खफ़ा हो गए 


क्या ही बात करूँ मैं अपने दिल की तुमसे 

के आज मुझसे मेरे अलफ़ाज़ खफ़ा हो गए 


सबब इश्क़ का यूँ सिखाया तुमने 

के मुझसे मेरे एहसास खफ़ा हो गए 


                                     -- प्रियाशी